Thursday, 16 January 2014

Humor And Funny Jokes

http://www.bhaskar.com/article/JOK-DJOK-humor-and-funny-jokes-4494583-NOR.html
संता जूस  लेकर सामने रख के उदास बैठा था।
 
बंता वहां आया और आते ही संता का जूस  पी गया और पूछा, "यार तू उदास क्यों है?"
 
संता बोला,"यार आज का दिन ही बुरा है।"
 
सुबह -सुबह बीवी से झगड़ा हो गया।
 
रास्ते में कार खराब हो गई।
 
ऑफिस लेट पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।
 
और अब जब जिंदगी से तंग आकर मैंने आत्महत्या करने के लिए जूस  में जहर मिलाया तो वो भी तू पी गया..
.
.
.
अब बता मैं उदास ना होऊं तो क्या करूं...!!

No comments:

Post a Comment